लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम सीधी जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.निरीक्षक उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में मझौली थाना परिसर से सहायक उपनिरीक्षक (ASI) कमलेश त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया. रीवा लोकायुक्त टीआई उपेंद्र दुबे ने बताया कि ग्राम टीकर निवासी पंकज तिवारी ने लोकायुक्त कार्यालय शिकायत दर्ज कराई थी ।