गयाजी शहर के केन्दुई में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, में लगेगा रोजगार शिविर_यह रोजगार शिविर दिनांक 1 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। चयनित होने वाले बेरोजगार युवाओं को हर माह मिलेंगे 9200/- की राशि।इसकी जानकारी आज दिनांक 29 अगस्त शुक्रवार की शाम 5 बजे अवर प्रादेशिक नियोजनालय केनदुई गया जी द्वारा दी गई है।