जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल पुलिस ने कराया कब्जा खाली दर असल खरीक थाना क्षेत्र के कठेला रोड नंबर 14 स्थित पश्चिम दिशा में रैयत की जमीन पर रातों-रात कई प्रखंडों से आए सैकड़ो विस्थापित महिला और पुरुषों ने कब्जा जमा लिया स्थानीय रैयत को जब सुबह करीब 5:00 बजे इसकी जानकारी हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया खरीक