सोमवार को 5 बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम मैंनहवा निवासी एक युवक की अहमदाबाद कमाकर आते समय ट्रेन में मौत की घटना सामने आई ।मृतक युवक विक्की निषाद अपने भाई विशाल निषाद के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए 3 महीने पहले अहमदाबाद गया था।घर आते समय ट्रेन में विक्की की मौत हो गई