बुरहानपुर के अंतरराज्यीय पुष्पक बस स्टैंड पर शनिवार सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब बस की सफाई करने वाला एक मजदूर 25 फीट गहरे नाले में गिर गया। मजदूर को गिरता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू पर रस्सी के सहारे मजदूर को बाहर निकल गया। शनिवार दोपहर 12 बजे बस चालक , परिचालक यूनियन के मिलिंद चौधरी ने बताया कि बास स्टैंड यह घटना हुई।