शिविर में दर्जनों लोगों ने करायी नेत्र जांच पंचायत सचिवालय में सोमवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा. इसका उद्घाटन गिद्धि मुखिया ने किया. मुखिया ने सर्वप्रथम नेत्र जांच करायी. इस अवसर पर नेत्रम संस्था के डॉ मनोज सिन्हा, डॉ बंटी महतो, डॉ गोपीनाथ दास ने दर्जनों मरीजों की आंखों की जांच की. कई मरीजों को चश्मा उपलब्ध कराये गये. संस्था के सदस्यों ने बताया।