खागा नगर पूर्वी बाईपास में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विसलेन में पीएनसी कम्पनी की लापरवाही से बड़े बड़े गढ्ढो में फंसे ट्रक जिससे नगर के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक डबल लाइन में लगा लम्बा जाम जिससे बड़े वाहनों के साथ रोडवेज बस व छोटी गाड़ी वाले लगभग भोर पहर से फंसे मौके पर कोतवाली पुलिस व पीएनसी के लोग पहुंच कर गढ्ढो को बराबर करवा कर जाम खुलवाने में लगे।