गुरारू के देवकली गांव में बीते दिनों तालाब में डूबकर हुई दो महिलाओं की मौत के बाद रविवार को शाम 5 बजे गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मृतकों की पहचान रमंती देवी (30 वर्ष) पति संतोष मांझी तथा फूलमनिया देवी (40 वर्ष) पति मुन्ना मांझी के रूप में की गई थी। दोनों महिलाएं तालाब के पास किसी कार्य से गई थीं।