शहडोल के शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। इलाज के नाम पर पैसों की मांग की शिकायतों के बीच अब अस्पताल प्रबंधन ने एक नया तरीका अपनाया है। मरीज का इलाज शुरू करने से पहले उनसे इलाज पर्चे के पीछे यह लिखवाया जा रहा है कि इलाज के लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा। इस अजीबोगरीब कदम का पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।