राजमहल अनुमंडल अस्पताल के सभागार कक्ष में सोमवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डॉ. आलम ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।