कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में योगी गोस्वामी क्लीन एनर्जी लैब का उद्घाटन किया। यह नई लैब सौर ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देगी। यह सुविधा भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह लैब युवाओं को स्वच्छ और मजबूत भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगी।