मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्तरा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई।दरअसल मुस्तरा गांव निवासी ऊषा नामक महिला बिजली ट्रांसफार्मर के पास बुधबार की रोज सुबह करीब 7 बजे कचरा डालने के लिए गई थी तभी बिजली ट्रांसफार्मर पर लटक रहे बिजली के तार से पीठ में करंट लग गया वेसे ही ऊषा नामक महिला जमीन पर गिर पड़ी वेसे ही ऊषा नामक महिला को उसके परिजन जिला अस्पताल