चंबा जिले में भारी बारिश के बाद अब तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. यहां पर मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल ठप है। चंबा जिला में अब नेटवर्क की आपूर्ति के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा लागू हुई है. जिला की रावी नदी में तेज-बहाव के चलते होली का एक सूलन गांव को रावी नदी बहा ले गई है। बताया जा रहा है कि कटाव के चलते गांव का एक घर रावी नदी में गिरता हुआ नजर आता है.