नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन सभागार में बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में रैयतों को अपने नाम,खाता, खेसरा,रकबा तथा लगान के अशुद्धियों को ठीक कराने,जमाबंदी रैयत के मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराने, संयुक्त जमाबंदी के आपसी सह