कर्वी के तरौंहा में आज शनिवार की सुबह 8 बजे पेड़ से गिरकर 47 वर्षीय व्यक्ति रामचरन पुत्र शंकर घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि रामचरन नीम के पेड़ में चढ़कर दातुन तोड़ रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। वहीं रामचरन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां रामचरन का इलाज किया जा रहा हैं।