इगलास गांव ताहरपुर स्थित धर्म ज्योति महाविद्यालय में प्रबंधक व कोषाध्यक्ष के बीच विवाद हो गया 23अगस्त को दोपहर हुई घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है कस्बा के अलीगढ़ रोड पीली कोठी निवासी ऋषि पुत्र सुरेशचंद ने बताया कि वह कार्यालय में मौजूद थे इस दौरान कोषाध्यक्ष संजय सिंह ज्योति निवासी पुष्प विहार कालोनी अलीगढ़ बलवीर सिंह व सूरज चौधरी ने की मारपीट