अशोकनगर में 3 सितंबर को डोल ग्यारस चल समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पछाड़ीखेड़ा से एफओबी, गांधी पार्क और स्टेशन मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। विदिशा रोड से गांधी पार्क, स्टेशन रोड और इंद्रा पार्क जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहन पठार, सुराना चौराहा होकर जा सकेंगे। वाहन चालक मिलन तिराहा पेट्रोल पंप के पार्क करें