मांडलगढ़ क्षेत्र गेणोली में मंगलवार को तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी का एकदिवसीय मेला आयोजित हुआ आज मंगलवार सुबह 9 बजे तेजाजी की डीजे के साथ ध्वज यात्रा निकाली गई जो चारभुजा मंदिर होते हुए पुन तेजाजी महाराज मंदिर परिसर भजनों व तेजाजी महाराज अलगोजा भजन गायक लादू लाल माली उदयलाल माली , शंकर माली , दुर्गा लाल माली , प्रदीप दरोगा ने भजनों की प्रस्तुति दी कस्ब