अंबाबाय में मंदिर परिसर में दबंग ने बांध दिए जानवर स्थानीय लोगों ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से उठाई कार्यवाही की मांग आपको बतादे झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंबाबाय स्थित मंदिर पर दबंग द्वारा आए दिन जानवर बांध दिए जाते हैं । जिससे मोहल्ले बालों को पूजा पाठ करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । पर मामला दबंग से जुड़ा हुआ है ।