आगर में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय आजीविका मेले की शुरुआत विधायक मधु गहलोत ने गुरुवार दोपहर 12 बजे से की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्ना बाई चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे उपस्थित रहे। पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित यह मेला प्रतिदिन सुबह 10 से रात 8 बजे तक चलेगा।