स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए कोंडागांव जिला मुख्यालय के चिखलपुटी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं बटालियन के जवानों ने आज मंगलवार सुबह नगर में भव्य तिरंगा रैली निकाली। यह बाइक रैली सुबह लगभग 11 बजे बटालियन परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः बटालियन परिसर में समाप्त हुई।