रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के धोबना हरिनबाहल पंचायत के विक्रमपुर गांव अवस्थित फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सात तोला मरांङ बुरु हिरला़ क्लब, विक्रमपुर की ओर से आयोजन किया गया जहां कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के उप मखिया बदल हांसदा,ग्राम प्रधान गोपाल मुर्मू ...