शनिवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार तहसील वैर के गाँव अजरौदा मे बारिश से खेतों सहित घरों के चारों ओर पानी भर गया।जिससे किसानो की फसल भी चौपट हो गई। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना पर पटवारी ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और पानी की निकासी की। ग्रामीणों ने बताया की बारिश का पानी खेतो मे करीब 5 -5 फीट भर गया है।