रविवार सुबह से शाम तक हुई मूसलाधार बारिश ने ऊना जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि 24 घंटों में करीब 14.13 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। लोक निर्माण विभाग को 3.84 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि बाढ़ प्रबंधन योजना में 10 करोड़ से अधिक क्षति दर्ज हुई। प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्य जारी हैं।