ग्वालियर में एक महिला अपने पति की मौत के बाद एसपी जनसुनवाई में पहुंची। उसने ससुरालवालों के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि उसे मकान से निकालने के लिए सास फांसी लगाने का भी झूठा नाटक कर धमकाती देती है। महिला का कहना है कि महीने भर पहले ससुराल वालों ने उसका सामान बाहर फेंक दिया और घर से बेदखल कर दिया। आखिर में वह अपने मायके रह रही है।