उज्जैन में कार समेत शिप्रा नदी में गिरे एसआई मदनलाल निमामा का शव दो दिन बाद सोमवार 5 बजे के लगभग बरामद कर लिया गया है। उनका शव भैरवगढ़ क्षेत्र में मिला है। वहीं कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब तक पता नहीं चला है। कार भी नहीं मिल पाई है। इससे पहले रविवार को कार में सवार टीआई अशोक शर्मा का शव शिप्रा नदी से बरामद किया गया था।