पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने गुरुवार शाम 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन विषदमन’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा थाना बायतु के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 08 माह से फरार 3000/- रूपये के इनामी तथा थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में 02 साल से फरार रेंज स्तरीय 20,000/- रूपये के ..।