54 फीट का कांवर लेकर कांवरियों का जत्था गुप्ता धाम की नगरी चेनारी पहुंचे सावन की भक्ति में डूबे कांवरियों की श्रद्धा इस बार नई ऊंचाइयों पर नजर आई चेनारी के पशु अस्पताल के परिसर में रविवार की सुबह 11 बजे 80/85 शिव भक्तों का विशाल जत्था 54 फीट लंबा कवर लेकर बाबा गुप्ता धाम की नगरी चेनारी पहुंचे ।