झारखंड विधानसभा में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे विधायक निर्मल महतो ने विधायकों की सुरक्षा पर उठाया सवाल है। उन्होंने कहा कि आज सुबह पता चला कि विधायक और मंत्रियों को अपराधी और नक्सलियों से खतरा है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सुदेश महतो को भी नक्सलियों ने हिट लिस्ट में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।