शिकोहाबाद में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ था। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी शोभायात्रा का शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।पूर्व विधायक हरिओम यादव और पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता सहित कई लोगों ने भगवान की आरती उतारकर बरात का शुभारंभ किया।