कोतवाली नगरक्षेत्र के,सीएमओ ऑफिस में तैनात एसीएमओ ने हेराफेरी-फेर कर 4 वर्ष से अधिक नौकरी करने का आरोप लगा है।जिसको लेकर CMO डॉ नवीन चंद्रा की तहरीर पर पुलिस ने,एसीएमओ डॉक्टर दशरथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।मंगलवार को ACP संजीव कुमार सिन्हा ने पूरी घटना पर बयान दिया है। जौनपुर में तैनाती के दौरान,दशरथ यादव ने बदली थी अपनी जन्मतिथि।