रतौली गांव के पास बनी पुलिया के पास एक खतरनाक गड्ढा हो गया है राहगीरों ने इस गड्ढे को भरवाने की मांग की है वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं रात के अंधेरे में यह गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा है। राहगीर रामदेव राम सुमिरन कन्हैया सहित कई लोगों शनिवार दोपहर 1:00 बजे इस गड्ढे को भरवाने की मांग की है।