सिकंदरा कस्बा के मोहल्ला मालवीय नगर में रविवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मकान मालकिन कमलेश कुमारी व किरायेदार कल्पना दोनों ही अपने मायके गई थीं, इसी दौरान चोर सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे और आंगन का जाल तोड़कर कमरों की अलमारियां तोड़ डाली। चोर करीब 3लाख के जेवरात व 70 रुपए हजार नगद ले गए।