खानपुर थाना-क्षेत्र के अमेंदा और करमपुर के बीच स्थित अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की सीधी टक्कर में आजमगढ़ के मेहनाजपुर निवासी 15 वर्षीय अमित सिंह पुत्र विकास सिंह और करमपुर निवासी 19 वर्षीय सूर्यप्रताप सिंह राठौर पुत्र प्रमोद सिंह राठौर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुँचे घायलों के परिजन दोनों को लेकर उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी गए।