डिंडौरी जिला अस्पताल से कॉपर कि ऑक्सीजन सप्लाई पाईपलाइन चोरी करने वाले दो आरोपी हृदय धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी खमतरा, शारीफ मोमीन पिता वहिद उम्र 28 वर्ष निवासी डिंडौरी का सुनवाई करते हुए न्यायालय ने दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई । दरअसल मीडिया सेल प्रभारी ने रविवार दोपहर 12:30 बजे जानकारी दी ।