बहराइच जिले में जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव द्वारा अवगत कराया गया है वर्तमान में जिले में 4307 मैट्रिक टन यूरिया, 5527 मैट्रिक टन डीएपी, 3820 मैट्रिक टन एनपीके एवं 13090 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। जनपद की सभी समितियो पर उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 61669 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है।