गुर्जर समाज डीग द्वारा भारत के चक्रवर्ती गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का 1214वां जन्मोत्सव मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन गुर्जर चौपाल, गुर्जर मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा डीग पर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीसिंह पहलवान और उपाध्यक्षता बुगल सिंह पान्होरी ने की।