मीडिया सैल बागपत द्वारा बुधवार को करीब तीन बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि कोतवाली बागपत पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपित सादाब निवासी ईदगाह कालोनी बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक विकास चौहान व शारिक अली, कांस्टेबल विशाल आदि मौजूद रहे।