लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने बरबड़ रोड साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक चाय की दुकान में एक व्यक्ति से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत बांगरोद सचिव आरोपी महेश जाट को रंगे हाथ पकड़ा।आरोप है कि उसने शासकीय जमीन की रजिस्ट्री शून्य करने की कार्रवाई करने के लिए रिश्वत ली थी। टीम ने सचिव के कब्जे से रिश्वत के रुपए जब्त किए। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निव।