सपोटरा उपखंड में कालीसिल बांध में भारी पानी की आवक से 2 फीट तक चद्दर चलने से गुरुवार दोपहर रानीपुरा गांव निवासी चाचा भतीजा एवं अन्य लोग मछली पकड़ने के लिए नदी के तेज बहाव में सपाट पर फिसलन में पैर फिसलने से बह गया। जिसको स्थानीय प्रशासन व SDRF टीम व स्थानीय गोताखोरों की मदद से 25 घंटे के बाद स्थानीय गोताखोर ग्रामीणों को युवक चेतराम प्रजापत का शव मिला।