कुशीनगर से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 60 साल के एक बुजुर्ग ने 15 साल की नाबालिग लड़की को जबरन मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और खुद को उसका पति घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जंगल और घर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।