उदयपुर जिले के भटेवर गांव में मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी के मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा रविवार शाम 7 बजे तक लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। गवरी मंचन को देखने के लिए कई गांवो से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल भादवी सातम के उपलक्ष में कालाजी बावजी के मंदिर पर गवरी का मंचन करवाया गया। गवरी को देखने के लिए भटेवर सहित कई गांवो से भीड़ जमा रही।