भरथना थाना क्षेत्र के उमरसेंडा नगर पुल पर एक दूध पिकअप वाहन ने सामने से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई,लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तत्काल मदद मिली और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भरथना पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज जारी है।