पथरड्डा ओपी के सरपत्ता गांव निवासी 25 वर्षीय एक महिला ने गुरुवार के दोपहर 12:30 बजे हंसुआ से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले की जानकारी दो छोटे पुत्रों को होते ही सूचना गांव वालों के दिया ।जिसके बाद गांव वाले वहां पहुंचे और पति मनोज कुमार महथा को सूचना दी पति मनोज कुमार महथा टोटो चालक है वो वहां पहुंचा और महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया