पुलिस ने अभियान चलाकर माननीय न्यायालय से गैर हाजिर/फरार चल रहे 5 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त साकिब पुत्र कादिर, शिवराज पुत्र मांगेराम उर्फ मांगा, मेहताब पुत्र मय्यूम, इंतजार पुत्र तराबू व रईस पुत्र जमशेद को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।