कायमगंज कोतवाली के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी विट्ठल मिश्रा की पत्नी किरन का शव बुधवार सुबह 4 बजे रोशनदान में लटका मिला। मृतका के भाई हर्षित ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।