शाजापुर। शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे करवा चौथ पर्व को लेकर शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे दुकानों पर खरीदारी करते हुए त्योहार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शहर के प्रमुख बाजारों में मेहंदी, साड़ियों, श्रृंगार सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ रही।कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात रहा।