गजरौला खनन का धंधा करने वाले लोग अब पुलिस के नाम पर धमकियां भी देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें तीन युवक रात के समय पर घर में घुसकर खुद को एसओजी टीम बताते हुए धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि आधा घंटे में थाने नहीं पहुंचे तो देख लेना क्या अंजाम होगा। यह बात वीडियो में भी कैद हुई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।