मनियां इलाके की ग्राम पंचायत दुल्हारा के गांव दुल्हारा में शाम को हुई बारिश में भवानी सिंह मधुमक्खी पालक निवासी माँगरोल मनियां के मधुमक्खियां के 600 बॉक्स पानी में बह गये। जिससे मधुमक्खी पालक भवानी सिंह का करीब 25 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। भवानी ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग