गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। कुंजलगढ़ गांव के सिवान में सब्जी के खेत से 30 वर्षीय दयानाथ साहनी का शव मिला था। मृतक के शरीर पर पीठ और पैर में चोट के निशान पाए गए। घटना का पता तब चला जब सुबह हरिराम अपने स्वजनों के साथ सब्जी तोड़ने खेत पहुंचे। शव की पहचान होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।